देवरिया: यूपी के देवरिया जिले के सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक बड़ी घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर किन्नरों के एक समूह ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के प्रभारी इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला तब शुरू हुआ जब यात्रियों ने स्टेशन पर किन्नरों द्वारा अवैध वसूली और बदसलूकी की शिकायत की. शिकायत पर पहुंचे इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने किन्नरों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़कर हिंसा में बदल गया. आरोप है कि किन्नरों ने इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और रेलवे कार्यालय में तोड़फोड़ की.

काफी प्रयास के बाद RPF और GRP की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों – साहिल उर्फ सोनम और आलमगीर अंसारी उर्फ चंदा, दोनों निवासी सिवान (बिहार) – को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाकी आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.
इंस्पेक्टर की तहरीर पर सात किन्नरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें BNS की धाराएं 191(2), 115(2), 121(1), 132, 308, 324, 352, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3/4 और सीएलए एक्ट की धारा 7 शामिल हैं.
सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार ने बताया कि RPF और GRP की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है.