हाल ही में मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो “Rise and Fall” की शुरुआत हुई है और पहले ही हफ्ते में यह शो सुर्खियों में आ गया है. इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स में एक नाम जो खासा चर्चा में है, वह है अनाया बांगड़ का जो पहले आर्यन, संजय बांगड़ के बेटे हुआ करते थे. लेकिन जेंडर चेंज के बाद अब वो अनाया के नाम से एक नई पहचान के साथ सबके सामने आई हैं. Rise and Fall शो में अनाया ने एक कंटेस्टेंट आकृति से बातचीत के दौरान बताया कि जेंडर चेंज के बाद से उन्हें अब तक करीब 40,000 शादी के प्रस्ताव मिल चुके हैं. इस बात को सुनकर आकृति भी हैरान रह गईं. अनाया ने यह भी कहा कि यह सफर उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन अब वे अपने जीवन से संतुष्ट हैं और खुद पर गर्व करती हैं.
कौन हैं अनाया बांगड़?

अनाया बांगड़, जिनका नाम पहले आर्यन बांगड़ था. प्रसिद्ध क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे थे. आर्यन ने लंबे समय तक अपने जेंडर को लेकर संघर्ष किया और आखिरकार साहस दिखाते हुए जेंडर ट्रांजिशन का फैसला लिया. अब वो एक महिला के रूप में समाज के सामने आई हैं और उन्होंने अपना नया नाम अनाया रखा है. जेंडर चेंज से पहले आर्यन यानी अब अनाया, क्रिकेट खेला करती थीं और साथ ही कुछ सामाजिक अभियानों से भी जुड़ी रही थीं.
शो में आने का मकसद

अनाया ने बताया कि वो इस शो में अपनी पहचान को दिखने आई हैं. जिसमे उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि लोग समझें, अपनी असली पहचान को स्वीकार करना कोई शर्म की बात नहीं है. बल्कि यह अपने आप से सच्चाई निभाने का साहसी कदम है. हर किसी को अपनी पहचान के साथ खुलकर जीने का हक है. चाहे वो किसी भी जेंडर, सोच या पृष्ठभूमि से क्यों न हो.