बिज़नेस जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर अब एक नए अंदाज़ में नजर आएंगे. वह एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में बतौर होस्ट एंट्री कर रहे हैं. शो का हाल ही में जारी हुआ टीज़र दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
रियलिटी शो से अलग होगा कांसेप्ट
‘राइज एंड फॉल ‘ का कॉन्सेप्ट बाकी रियलिटी शोज़ से बिल्कुल अलग है. इसमें 16 प्रतिभागियों को दो हिस्सों में बांटा गया है—एक आलीशान ऊपरी दुनिया और एक संघर्ष से भरा बेसमेंट. ऊपर रहने वाले प्रतिभागी ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं, जबकि बेसमेंट में रहने वालों को कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के साथ खेल में टिके रहना होता है. यही असमानता शो में रोमांच और रणनीति की असली परीक्षा बन जाती है.
इस शो में टीवी और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आएंगी. इनमें अर्जुन बिजलानी, कॉमेडियन किकू शारदा, धनश्री वर्मा और एक्ट्रेस कुब्रा सैत जैसे बड़े नाम शामिल हैं. टीज़र ने इन सभी सितारों की झलक दिखाकर दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.
धनश्री वर्मा का बयान बना सुर्खियों का कारण
टीज़र का सबसे चर्चित हिस्सा वह पल रहा जब किकू शारदा ने कहा—“अगर हमें इस खेल में टिके रहना है, तो एक-दूसरे पर भरोसा करना होगा.” इस पर धनश्री वर्मा ने तीखे अंदाज़ में जवाब दिया—“मेरा भरोसा तो पहले ही टूट चुका था.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे उनके निजी जीवन से जोड़कर देखा जा रहा है.
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का फरवरी 2025 में तलाक हो चुका है. दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर ज्यादा सार्वजनिक बयान नहीं दिए थे, लेकिन इस शो में धनश्री की कही बात को लोग उनके अतीत से जोड़ रहे हैं.
लॉन्च से पहले ही चर्चा में शो
यह कहना गलत नहीं होगा कि राइज एंड फॉल सिर्फ एक मनोरंजन शो नहीं है, बल्कि इसमें शामिल प्रतिभागियों की असल जिंदगी की झलकियां भी सामने लाता है. अशनीर ग्रोवर की एंट्री, शो का अनोखा फॉर्मेट और धनश्री वर्मा का बयान इसे लॉन्च से पहले ही सुर्खियों का केंद्र बना चुके हैं.