टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जब पूरी टीम इंडिया जश्न में डूबी थी, तभी कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक ऐसा फैसला सुनाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. दोनों ने जैसे ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई, उसी मंच से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
यह एक भावनात्मक क्षण था जब भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों ने एक युग को अलविदा कह दिया. लेकिन यहीं कहानी खत्म नहीं हुई. कुछ ही हफ्तों बाद टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. और फिर 12 मई को, विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.
अब, इन दोनों दिग्गजों के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हैं. फैंस और मीडिया दोनों ही इस सवाल में उलझे हैं. इस सवाल को BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने और उलझा दिया.
वनडे बने रहेंगे रोहित और विराट
हाल ही में यूपी टी20 लीग के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट जारी हुआ, जिसमें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्रिकेट करियर और उनके भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या रोहित और विराट को वैसा ही भव्य फेयरवेल मिलेगा जैसा महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को मिला था. तो राजीव शुक्ला ने मुस्कराते हुए कहा अरे भाई वो रिटायर कब हुए हैं? उन्होंने स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही फिलहाल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने यह भी दोहराया कि BCCI की नीति बहुत स्पष्ट है. हम किसी खिलाड़ी से यह नहीं कहते कि आप रिटायर हो जाइए. संन्यास का निर्णय पूरी तरह खिलाड़ी का निजी होता है, और हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं.
राजीव शुक्ला की इन बातों से यह साफ हो गया है कि फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं. और ना ही BCCI की ओर से इस दिशा में कोई दबाव या योजना बनाई गई है. इस बयान ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है जो पिछले कुछ समय से इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के वनडे करियर को लेकर लगाई जा रही थीं.