अमृतसर: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने अमृतसर और गुरदासपुर के कई गांवों में बाढ़ से डूबी फसलें और टूटे हुए घर देखे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. पंजाब कांग्रेस के नेता भी उनके साथ मौजूद रहे.

राहुल गांधी सुबह श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे और अजनाला होते हुए रमदास के घोनेवाल व माछीवाल गांवों का दौरा किया. इस दौरान वे सात घरों में गए और परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. हालांकि, गुरदासपुर में रावी दरिया पार बसे सात गांवों में सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.
इसके बाद राहुल गांधी डेरा बाबा नानक पहुंचे और गुरचक्क गांव में ग्रामीणों से बातचीत की. राहुल गांधी ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को लोकसभा में उठाया जाएगा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर इन्हें प्राथमिकता से हल किया जाएगा. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पंजाब के 23 जिलों के 2097 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है.