सोमवार की रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आसमान से आफत की बारिश हुई. सहस्त्रधारा के करलीगाड़ इलाके में बादल फटने से अफरातफरी मच गई. इसके अलावा मालदेवता और पन वैली में भी तबाही हुई. भारी बारिश के चलते तमसा नदी उफान पर आ गई और टपकेश्वर महादेव मंदिर का परिसर जलमग्न हो गया. ओलावृष्टि औऱ भारी बारिश से टपकेश्वर मंदिर में भी काफी नुकसान हुआ. आस पास के इलाके के कई घर, दुकानें और वाहन तेज बहाव में बह गए.
इस हादसे में कई लोगों के लापता होने की खबर आई है। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. वही पीएम नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया. और प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. SDRF, NDRF और पुलिस की टीमें मौके पर तैनात हैं और नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें.