जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार भारी बारिश ने भीषण हालात पैदा कर दिए हैं. रियासी जिले में मां वैष्णो देवी धाम मार्ग पर बीते दिन हुए बड़े भूस्खलन में अब तक कम से कम 31 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 23 लोगों के घायल होने की जानकारी है. अभी मलबे के नीचे और लोग भी दबे हो सकते हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है. फिलहाल वैषणों देवी यात्रा को रोक दिया गया है.
22 ट्रेनें हुईं रद्द
भूस्खलन से जम्मू-कटरा राजमार्ग बंद हो गया है. उत्तर रेलवे ने बुधवार को इस आपात स्थिति के मद्देनजर 22 ट्रेनें रद्द कर दीं हैं और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट करना पड़ा है. इनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं. वहीं चक्की नदी में बाढ़ आने से पठानकोट–कंदरोरी सेक्शन पर रेल यातायात रोक दिया गया है.
फिलहाल जम्मू, सांबा, अखनूर, कठुआ और ऊधमपुर समेत कई इलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सक्रिय बादल तंत्र के कारण आने वाले दिनों में भी बारिश और तूफान का सिलसिला जारी रह सकता है.
3500 को सुरक्षित बचाया गया
अब तक 3,500 से अधिक लोगों को आपदा प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. सेना, NDRF,SDRF और जम्मू पुलिस अभी भी राहत और बचाव कार्य में जुटी है. पीड़ितों को शिविरों में सुरक्षित पहुंचाया गया है, जहां भोजन, पानी और दवाइयों की व्यवस्था की गई है.