ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. सोमवार को ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा पुस्ता रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में चार किशोरों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, चारों युवक इंस्टाग्राम रील बनाकर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन (WagonR) से टकरा गई.
मृतकों की पहचान सुमित (16) और लवकुश (17) निवासी कुलेसरा, मोनू ठाकुर (18) निवासी सुत्याना और रिहान (18) निवासी हल्दौनी के रूप में हुई है. हादसे में प्रयुक्त बाइक मोनू ठाकुर की थी, जिसे उसने हाल ही में खरीदा था. चारों दोस्त सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए निकले थे और दुर्घटना के समय किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जैसे ही घटना की सूचना परिजनों तक पहुंची, गांवों में कोहराम मच गया. परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुलेसरा पुस्ता रोड पर पहले भी कई घातक हादसे हो चुके हैं, जिनका कारण तेज रफ्तार वाहन और लापरवाही है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और युवाओं की सोशल मीडिया की लत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
हादसे के बाद की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया. डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि WagonR कार के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जांच तेजी से की जा रही है और सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. साथ ही उन्होंने युवाओं और नागरिकों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और हेलमेट जैसी सुरक्षा सावधानियों को नज़रअंदाज़ न करें, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.