रिलांयस कंपनी के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. शनिवार सुबह 7 बजे से ही सीबीआई (CBI) की टीम ने उनके आवास पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी कफ परेड स्थित सीविंड सोसायटी में उनके आवास पर तलाशी अभियान चला रहे हैं, जहां अनिल अंबानी अपने परिवार सहित मौजूद हैं.
17,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले से जुड़ा है मामला
यह कार्रवाई ₹17,000 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन घोटाले से जुड़ी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, CBI यस बैंक और अनिल अंबानी की कंपनियों के बीच हुए वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है. इससे पहले ईडी (ED) भी इस मामले में अनिल अंबानी से जुड़ी व्यावसायिक संस्थाओं पर छापेमारी कर चुकी है.
ED की जांच में गंभीर गड़बड़ियां आईं थीं सामने
इससे पहले ईडी की जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई थीं. जिनमें अनवेरिफाइड कंपनियों को लोन जारी करना, इन संस्थाओं में एक ही डायरेक्टर और पत्ते का होना, लोन फाइलों में आवश्यक दस्तावेजों का नहीं होना, बिना आवश्यक दस्तावेजों के लोन स्वीकृत करना और कर्ज चुकाने के लिए नए कर्ज लेना शामिल था.
जुलाई में ईडी ने मुंबई में 35 जगहों पर छापे मारे थे और रिलायंस ग्रुप से जुड़ी करीब 50 संस्थाओं और 25 व्यक्तियों पर कार्रवाई की थी. जानकारी के अनुसार, 2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने अंबानी की कंपनियों को बड़े पैमाने पर लोन जारी किए थे. आरोप है कि इस प्रक्रिया में यस बैंक प्रमोटर्स को भी भारी रकम मिली थी, जिस कारण रिश्वत और साठगांठ के एंगल से जांच की भी जा रही है.
सीबीआई की रेड के बाद माना जा रहा है कि अनिल अंबानी की कानूनी दिक्कतें और गहराने वाली हैं.