ऑनलाइन सट्टेबाजी के विवाद में अब दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा का नाम भी शामिल हो गया है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि यह मामला एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ा हुआ है. रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज सिंह को 23 सितंबर को दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है. इस केस में ईडी को संदेह है कि कुछ नामचीन खिलाड़ियों ने इस सट्टेबाजी एप से किसी न किसी रूप में जुड़ाव रखा है या फिर प्रचार किया है. गौर करने वाली बात ये है कि रॉबिन उथप्पा इन दिनों एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले भी इस मामले में ईडी ने शिखर धवन और सुरेश रैना से पूछताछ की थी. यानी अब तक कुल चार पूर्व क्रिकेटर इस जांच के घेरे में आ चुके हैं.
दरअसल ED यह जांच कर रही है कि कहीं युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा ने इस एप का प्रचार करने के लिए अपनी पहचान या छवि का इस्तेमाल तो नहीं किया और अगर किया, तो इसके बदले उन्हें कोई भुगतान मिला या नहीं. यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग रोकने वाले कानून यानी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है. दोनों क्रिकेटरों के बयान भी इसी अधिनियम के तहत दर्ज किए जाएंगे.
कुछ और नाम आ सकते हैं सामने?
इस केस में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, कुछ फिल्मी हस्तियां भी ईडी के रडार पर हैं. हाल ही में सोमवार को पूर्व TMC सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती से भी पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा ईडी के सामने पेश हुए और उन्होंने भी अपना पक्ष रखा. इसके अलावा अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो इस एप की इंडिया ब्रांड एंबेसडर हैं. अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुई हैं. जबकि उन्हें पहले से तारीख दी गई थी. ऐसे में एजेंसी आगे की कार्रवाई पर भी विचार कर सकती है.