लखनऊ। उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 से ठीक पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ इस्तेमाल करने वाली पार्टी है. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा—“पहले इस्तेमाल करो, फिर किनारे कर दो. उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ भी यही किया.”
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि उपराष्ट्रपति का चुनाव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अंतरात्मा की आवाज़ पर होना चाहिए. कन्नौज सांसद ने कहा कि देश देख रहा है कि उपराष्ट्रपति क्यों हटे और यह भी कि जो चुने जाएंगे उनका भविष्य क्या होगा.
इधर, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) सांसद राजकुमार सांगवान ने भी विपक्ष की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा—“आज विपक्ष की अंतरात्मा की आवाज़ ही सब कुछ तय करेगी.” साथ ही उन्होंने जगदीप धनखड़ को लेकर विपक्ष की आलोचना को गलत बताते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक होते ही वह खुद सामने आ जाएंगे.
सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने इस चुनाव को “देश की आत्मा को बचाने वाला चुनाव” बताया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस बात पर निर्भर करेगा कि किसकी अंतरात्मा जागती है. वहीं, सपा नेता राजीव राय ने भी भरोसा जताया कि नतीजे विपक्ष के पक्ष में आएंगे.