क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनका मैदान पर प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी है. नताशा स्टैंकोविक से अलगाव और गायिका जैस्मिन वालिया के साथ चर्चित ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम मॉडल और अभिनेत्री माहिका शर्मा से जोड़ा जा रहा है.
कैसे शुरू हुई हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के रिश्ते की अफवाहें ?
दरसल ये अफवाहें तब उठीं जब Reddit पर एक यूज़र ने माहिका शर्मा की एक सेल्फी शेयर की, जिसमें बैकग्राउंड में एक पुरुष की हल्की सी झलक दिखाई दी. कई लोगों को शक हुआ कि वह शख्स कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हो सकते हैं. इसके बाद एक और यूज़र ने माहिका की पोस्ट में हार्दिक की जर्सी नंबर 33 को नोटिस किया, जो बड़ी ही चालाकी से तस्वीर में नजर आ रहा था. इससे अटकलों को और हवा मिल गई. सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक करते हुए कहना शुरू कर दिया कि हार्दिक “एक नए टूर्नामेंट में एंट्री” ले चुके. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या कुछ समय पहले ही अपनी पत्नी नताशा स्टैंकोविक से अलग हुए हैं. उनका नाम सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ भी जोड़ा जा चुका है. अब माहिका शर्मा के साथ उनका नाम सामने आना फैन्स के बीच नई चर्चा और उत्सुकता का कारण बन गया है.
कौन हैं महिका शर्मा ?
माहिका शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और कई ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया. वह “Miss Teen Northeast” जैसे खिताब जीत चुकी हैं और इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की ओर रुख किया. माहिका ने कई टीवी शोज़ में काम किया है, जिनमें रामायण, एफ़.आई.आर. और पुलिस फैक्टरी जैसे सीरियल्स शामिल हैं. उन्हें उनके ग्लैमरस लुक्स और बेबाक बयानों के लिए भी जाना जाता है. माहिका अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कई बार अपने बयानों व तस्वीरों को लेकर विवादों में भी आ चुकी हैं.वो खुले तौर पर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं. जिसकी वजह से वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. माहिका ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया है और छोटे-बड़े रोल्स में नज़र आ चुकी हैं.