BTS के ‘Golden Maknae’ जंगकुक ने न्यू यॉर्क फैशन वीक स्प्रिंग/समर 2026 में Calvin Klein के शो में जबरदस्त वापसी की. जून 2025 में अपनी मिलिट्री सर्विस पूरी करने के बाद यह उनका पहला इंटरनेशनल इवेंट था, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी.
Calvin Klein शो में जंगकुक का बोल्ड लुक
जंगकुक ने इस इवेंट में ब्लेज़र सूट पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनका फिट फिजिक, सूट के अंदर झलकते चेहरे और चेस्ट टैटू का हिस्सा, साथ ही पियर्सिंग ज्वेलरी—जैसे झुमके, बटन और चिन पिन—उनके लुक को और भी बोल्ड और आकर्षक बना रहे थे.

जैसे ही जंगकुक शो में एंट्री करते हैं, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो गए. X (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ ही घंटों में उनके नाम से 40,000 से ज्यादा मेंशन हो गए. फैंस ने उन्हें शो का “मुख्य आकर्षण” बताया. एक यूज़र ने लिखा—“He absolutely stole the show!” वहीं, एक और ने मजाक में लिखा—“Was there even a fashion show? He literally just showed up.”
फैंस ने दी नई उपाधियां – “Prince Charming” और “Bowling Fairy”
जंगकुक आर्मी यानी उनके फैंस उनकी विनम्रता और आत्मविश्वास की तारीफ करते नहीं थके. कैमरे के सामने उनकी मुस्कान, हाथ हिलाना और पब्लिक का गर्मजोशी से अभिवादन करना, फैंस के दिलों को छू गया. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने उन्हें “Prince Charming” और “Bowling Fairy” जैसे प्यारे नाम भी दिए.
गौरतलब है कि जंगकुक को मार्च 2023 में Calvin Klein का ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया गया था. इस साझेदारी के तहत उन्होंने कई एड कैंपेन और फोटोशूट्स किए हैं, जिनमें उनके फैशन सेंस और पर्सनालिटी को खूब सराहा गया है.
फैशन और म्यूजिक—दोनों दुनिया में सुपरस्टार जंगकुक
जंगकुक की यह शानदार वापसी यह साबित करती है कि वह केवल म्यूजिक इंडस्ट्री तक सीमित नहीं हैं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी उनका जलवा कायम है. न्यू यॉर्क फैशन वीक 2026 में उनकी मौजूदगी ने न सिर्फ Calvin Klein के शो को खास बना दिया, बल्कि उन्हें ग्लोबल फैशन आइकॉन के तौर पर भी स्थापित कर दिया.