बंगाल में एक बीजेपी नेता ने हाल में एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने देश की सियासत में हलचल मचा दी है. पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान हाल ही में नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों और राजनीतिक उठापटक का हवाला देते हुए कहा कि ‘भ्रष्ट शासन का अंत बिना खून बहाए नहीं हो सकता’. उन्होंने राज्य के युवाओं से पड़ोसी नेपाल के हालिया आंदोलन से सीख लेने की अपील भी की.
अर्जुन सिंह ने कहा, ‘बंगाल के इस भ्रष्ट सरकार से कब निपटेंगे? हम इंतज़ार कर रहे हैं. कुछ लोग कहते हैं कि गांधीजी ने कहा था, गीत गाकर आज़ादी मिली, लेकिन मैं इस विचार से सहमत नहीं हूं’.
विपक्ष ने की गिरफ्तारी की मांग
अर्जुन सिंह के इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. टीएमसी नेताओं ने कहा कि भाजपा राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की धमकी दी जा रही है. पार्टी ने चेतावनी दी है कि पूरे राज्य में अर्जुन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी नेता के इस बयान को देशद्रोह बताते हुए कहा कि अर्जुन सिंह लोगों से हथियार उठाने और सशस्त्र विद्रोह करने के लिए उकसा रहे हैं. कांग्रेस ने इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.