लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब अलीगढ़ से आए युवक योगेश गोस्वामी ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद गौतमपल्ली थाना पुलिस ने आग पर काबू पाया और युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
न्याय के लिए आया युवक, निराश होकर उठाया खौफनाक कदम
बताया जा रहा है कि योगेश गोस्वामी अपनी मुंहबोली बहन समा के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में न्याय दिलाने की गुहार लेकर लखनऊ पहुंचा था. समा के साथ अलीगढ़ में ठेकेदार समीम, फहीम और एक अन्य युवक पर छेड़छाड़ के आरोप लगे थे. पीड़िता की मां ने योगेश को बचपन से पाला-पोसा था और वह अपनी बहन के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहा था.
योगेश ने मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों तक फरियाद की थी, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो वह समाजवादी पार्टी के दफ्तर प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा. फिलहाल, युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह घटना न केवल प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि महिला सुरक्षा और पीड़ितों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया पर भी गंभीर बहस छेड़ रही है.