भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market Today) ने बुधवार को मजबूती दिखाई. निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त के साथ 25,000 के स्तर को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स भी 450 अंकों की उछाल के साथ 81,500 के ऊपर पहुंच गया. बाजार में यह तेजी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता (India-US Trade Talks) को लेकर बनी सकारात्मक उम्मीदों और आईटी शेयरों की जोरदार खरीदारी की वजह से आई.
शुरुआती कारोबार का हाल
सुबह 09:16 बजे सेंसेक्स 350.52 अंक यानी 0.43% की बढ़त के साथ 81,451.84 पर और निफ्टी 106.10 अंक यानी 0.43% चढ़कर 24,974.70 पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में 1,728 शेयरों में तेजी रही, जबकि 595 शेयर गिरे और 168 शेयर बिना बदलाव के रहे.
आईटी सेक्टर बना बाजार का स्टार
आईटी शेयरों (IT Stocks) ने सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे मजबूत बढ़त दर्ज की. इन्फोसिस (Infosys) में 4% से अधिक की तेजी आई क्योंकि कंपनी इस हफ्ते शेयर बायबैक पर विचार करेगी. इसके अलावा विप्रो (Wipro), टीसीएस (TCS), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और एचसीएल टेक (HCL Tech) भी टॉप गेनर्स में रहे.
बैंकिंग, मेटल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी मजबूती देखी गई, जबकि ऑटो सेक्टर (Auto Stocks) पर मुनाफावसूली का दबाव बना रहा.
भारत-अमेरिका संबंधों में सुधार से निवेशकों का भरोसा मजबूत
बाजार में यह तेजी उस समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पीएम नरेंद्र मोदी को “बहुत अच्छा दोस्त” बताते हुए कहा कि भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ वार्ता दोबारा शुरू होगी. इससे निवेशकों में सकारात्मकता बढ़ी है.
निफ्टी 500 के टॉप गेनर्स
निफ्टी 500 (Nifty 500 Gainers) में भी कई शेयरों ने जोरदार बढ़त दर्ज की। इनमें वेलस्पन (Welspun), आईजीआईएल (IGIL), ओरेकल फाइन (Oracle Fin), हिमाद्रि (Himadri), वर्धमान टेक्सटाइल (Vardhaman Textile) और टनला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms) शामिल रहे.
मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि भारत निकट भविष्य में सकारात्मक ग्रोथ की ओर बढ़ रहा है. इस बयान से भी बाजार में निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है.