कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का रायबरेली में ठहराव देने की मांग की है. राहुल गांधी ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस रायबरेली से होकर जरूर गुजरती है. लेकिन वहां रुकती नहीं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होती है. खासकर वो लोग जो सीधे दिल्ली जाना चाहते हैं, उन्हें दूसरी ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर दूसरे स्टेशनों तक सफर कर ट्रेन पकड़नी पड़ती है. राहुल गांधी ने रेल मंत्री को 3 सितंबर को पत्र भेजा गया था.
राहुल गांधी ने रेल मंत्री को भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि ट्रेनों 20503/20504 और 20505/20506 का रायबरेली में ठहराव होना चाहिए. उन्होंने बताया कि यह मांग उनके क्षेत्र के लोग काफी समय से कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार इस विषय पर उनसे संपर्क किया और इसे उठाने का आग्रह किया. राहुल गांधी का मानना है कि यदि इन ट्रेनों का स्टॉपेज रायबरेली में दिया जाता है. तो यहां के निवासियों की एक अहम जरूरत पूरी हो जाएगी. साथ ही, इससे दिल्ली और अन्य बड़े शहरों की यात्रा आम लोगों के लिए ज्यादा आसान और सुविधाजनक बन सकेगी.