कथित धोखाधड़ी के मामले में जांच का सामने कर रही फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में कानूनी कार्रवाई तेज़ हो गई है. अब दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
सूत्रों की मानें तो पुलिस शिल्पा और राज कुंद्रा के ट्रैवल रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जांच के दौरान दोनों देश से बाहर न जा सकें.
क्या है 60 करोड़ की ठगी का मामला?
मुंबई के एक कारोबारी दीपक कोठारी ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आरोप के मुताबिक 2015 से 2023 के बीच बिजनेस में निवेश के नाम पर कोठारी से यह रकम ली गई थी. लेकिन इसका इस्तेमाल निजी खर्चों में किया गया. यह रकम Best Deal TV Pvt. Ltd. को दी गई थी, जिसमें शिल्पा की बड़ी हिस्सेदारी थी. शुरुआत में इसे लोन कहा गया. फिर टैक्स बचाने के नाम पर इन्वेस्टमेंट में बदल दिया गया. शिल्पा ने पर्सनल गारंटी दी, लेकिन बाद में कंपनी से इस्तीफा दे दिया और पता चला कि उस पर इन्सॉल्वेंसी केस भी चल रहा था. अब EOW इस मामले में जांच कर रही है और दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है.
शिल्पा शेट्टी का पक्ष
वहीं शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा है कि ‘शिल्पा शेट्टी पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो पूरी तरह से गलत और बिना किसी आधार के हैं. जब कोई कंपनी दिवालिया होती है. तो उसका मामला एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) में जाता है. ऐसे में जिनके पैसे कंपनी में बचे होते हैं. वे एनसीएलटी के सामने जाकर अपने पैसे वापस पाने के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन शिकायत करने वाले ने ऐसा कभी नहीं किया’
फिलहाल मामले की जांच की चल रही है लेकिन लुक आउट नोटिस जारी होता है तो ये शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा.