रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा भीषण युद्ध अभी भी किसी शांति-समाधान की ओर बढ़ने का नाम नहीं ले रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला किया है. मिसाइल और ड्रोन से हुए इन हमलों में कई शहरों की इमारतों, दुकानों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को भारी नुकसान पहुँचाया है.
करीब 540 ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने 14 अलग-अलग इलाकों में करीब 540 ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘मैंने उस जगह पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, जहाँ एक रूसी बैलिस्टिक मिसाइल ने आवासीय इमारत पर हमला किया था. इस भयावह हमले में 22 लोगों की जान चली गई, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल थे. सबसे छोटा बच्चा अभी तीन साल का भी नहीं था.’
स्थानीय गवर्नर इवान फेदोरोव के अनुसार, धमाकों से कई जगह आग लग गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
खबरों के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान घरों, दुकानों और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर को हुआ है. हमले की चपेट में वोलिन, डोनबास, खार्किव और कीव समेत 14 क्षेत्र आए हैं.
जेलेंस्की ने की रूस पर कड़े प्रतिबंध की अपील
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस ने बातचीत के समय का इस्तेमाल हमले की तैयारी में किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा है कि केवल बयानों से काम नहीं चलेगा, बल्कि बैंकिंग और ऊर्जा क्षेत्र पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए.
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब दोनों देशों के बीच संभावित शांति वार्ता ठप हो चुकी है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की थी, लेकिन मॉस्को ने पुतिन और जेलेंस्की की सीधी बैठक से इनकार कर दिया.
रूस का दावा, 11 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी खबर आई है कि यूक्रेन ने रूस के क्रास्नोदार और सामारा स्थित दो तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमले किए हैं. रूसी अधिकारियों ने बताया है कि क्रास्नोदार रिफाइनरी पर गिरे ड्रोन के मलबे से आग लगी, जबकि सामारा क्षेत्र में सिजरान रिफाइनरी के पास हमला नाकाम कर दिया गया. रूस ने दावा किया कि उसने 11 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए.के बाद खून की नदियां बहती हुई दिखाई गई हैं. उनका लुक भी बेहद दमदार और खतरनाक है. जो फिल्म में उनकी भूमिका को और भी प्रभावशाली बनाता है. खासकर संजय दत्त को हाथ में बड़ा चाकू लेकर भागते हुए और जलते हुए हाथ से सिगार जलाते हुए देखा जाता है. जो उनकी पर्सनालिटी को और भी माचो बनाता है.
सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू भी इस फिल्म में पीछे नहीं रही हैं. उन्होंने भी एक्शन की दुनिया में अपने कदम मजबूती से रखे हैं और बड़े लेवल का एक्शन करते हुए नजर आई हैं. उनकी एंट्री और एक्टिंग भी दर्शकों का मन मोह लेने वाली है.