टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर शनिवार, 30 अगस्त को रिलीज़ हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें खून खराबा और एक्शन की भरमार है. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं. इसके अलावा, इस फिल्म से मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को एक नई दुनिया में ले जाता है, जहां एक्शन, ड्रामा और थ्रिल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. हर एक सीन में कुछ नया और चौंकाने वाला है. जो आपको पूरी फिल्म देखने के लिए उत्साहित कर देता है. यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर से एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स के उच्चतम स्तर पर पहुंचाती हुई नजर आ रही है.
ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देख बढ़ी एक्साइटमेंट
फिल्म का टीजर 1 मिनट 49 सेकंड का है. टीजर की शुरुआत बेहद इमोशनल तरीके से होती है. जहां हम टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज कौर संधू, और सोनम बाजवा को भावुक रूप में देख सकते हैं. मगर जैसे जैसे टीजर आगे बढ़ता है. इसका अंदाज पूरी तरह से बदल जाता है और एक्शन और इंटेंसिटी का तड़का लग जाता है.
टीजर में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का ऐसा अवतार दिखाया गया है. जिसे दर्शक पहले कभी नहीं देख पाए होंगे. दोनों स्टार्स ने इस फिल्म में खतरनाक एक्शन किया है और उनकी हर एक्शन सीन के बाद खून की नदियां बहती हुई दिखाई गई हैं. उनका लुक भी बेहद दमदार और खतरनाक है. जो फिल्म में उनकी भूमिका को और भी प्रभावशाली बनाता है. खासकर संजय दत्त को हाथ में बड़ा चाकू लेकर भागते हुए और जलते हुए हाथ से सिगार जलाते हुए देखा जाता है. जो उनकी पर्सनालिटी को और भी माचो बनाता है.
सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू भी इस फिल्म में पीछे नहीं रही हैं. उन्होंने भी एक्शन की दुनिया में अपने कदम मजबूती से रखे हैं और बड़े लेवल का एक्शन करते हुए नजर आई हैं. उनकी एंट्री और एक्टिंग भी दर्शकों का मन मोह लेने वाली है.