कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन दिनों बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बुधवार को दरभंगा होती हुई मुज़फ्फरनगर पहुंची. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. मंच पर RJD नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उपस्थित रहे.
‘गुजरात मॉडल, चोरी का मॉडल’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि ‘देश में चल रहा गुजरात मॉडल, चोरी का मॉडल है’. उन्होंने दावा किया कि ‘2019 के चुनावों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई थी. ओपिनियन पोल कुछ और दिखा रहे थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से 300 सीटों का दावा कर रहे थे और वही नतीजा आया’.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोटर लिस्ट और वीडियो रिकॉर्डिंग से फर्जी वोट और गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं. उन्होंने कहा कि एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख फर्जी वोट दर्ज हुए, जबकि हजारों डुप्लीकेट नाम सामने आए’.
राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि ‘नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतते हैं और इसमें चुनाव आयोग उनकी मदद करता है’. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘नया कानून बनाकर आयुक्तों को कार्रवाई से बाहर कर दिया गया है, जबकि यह साफ तौर पर निष्पक्षता पर संदेह पैदा करता है’.
‘दलितों, पिछड़ों के वोट कटे, अमीरों के रहे सुरक्षित’
राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि ‘संविधान ने हर नागरिक को एक वोट का अधिकार दिया गया है. पर बिहार में करीब 65 लाख वोट काटे गये , जिसका असर दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग पर पड़ा है, जबकि अमीरों के वोट सुरक्षित रहे.
राहुल गांधी वोट चोरी के मुद्दे पर बिहार में यात्रा पर हैं. शुरूआती चरण में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ही यात्रा में थे. लेकिन अब प्रियंका गांधी और स्टालिन भी जुड़े. माना जा रहा है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस यात्रा से जुड़ेंगे. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में काफी भीड़ आ रही है. जिसे लेकर इंडिया गठबंधन के नेता काफी उत्साहित है. बिहार में अगले कुछ दिनों में विधानसभा के चुनावों का ऐलान हो सकता है. ऐसे वोटर अधिकार यात्रा के जरिए राहुल गांधी अपनी सियासी पिच तैयार कर रहे हैं.