हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर अटैक करने वाले 5 शूटर्स की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. गुरुग्राम पटौदी रोड पर स्थित गांव वज़ीरपुर के पास बुद्धवार की सुबह गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में चार आरोपियों को गोली लगी है, जबकि पुलिस ने पांच बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर करीब 18 राउंड फायरिंग हुई. जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पहले से चल रही निगरानी और इनपुट्स के आधार पर की गई थी. घायल बदमाशों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे. और इनका संबंध कुछ हाई प्रोफाइल मामलों से भी हो सकता है. गुरुग्राम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मुठभेड़ एक बड़ी सफलता है. हमारे पास इन बदमाशों के खिलाफ ठोस इनपुट्स थे. हम सभी संभावित एंगल्स की जांच कर रहे हैं. जिनमें एल्विश यादव केस भी शामिल है. जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.
क्या एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग से जुड़ा है मामला?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के घर के बाहर भी फायरिंग की घटना सामने आई थी. जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी. उस घटना में कुछ अज्ञात लोगों ने रात के समय एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर गोलियां चलाई थीं. हालांकि उस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ थ,
अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या वज़ीरपुर एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी उसी गैंग या गिरोह का हिस्सा हैं ? जिसने एल्विश यादव के घर पर हमला किया था. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों के मोबाइल फोन और हथियारों की जांच की जा रही है. और इनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाले जा रहे हैं.