मुंबई: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एसएमबीसी) को यस बैंक की चुकता शेयर पूंजी और मतदान अधिकारों में 24.99% तक हिस्सेदारी अधिग्रहण की अनुमति दी है. इस बड़ी मंजूरी के बाद सोमवार को शेयर बाज़ार में यस बैंक के शेयर 5% उछलकर 20 रुपये पर पहुँच गए.
पिछले एक साल में यस बैंक शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हाल ही में पाँच कारोबारी सत्रों में शेयर की कीमत 3% से अधिक बढ़ी है. पिछले छह महीनों में इसमें 11% की वृद्धि दर्ज हुई है.
यस बैंक ने शनिवार को जानकारी दी कि आरबीआई ने जापानी बैंकिंग दिग्गज एसएमबीसी को इस अल्पमत हिस्सेदारी अधिग्रहण की मंजूरी दी है. आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह मंजूरी एक वर्ष के लिए मान्य होगी. इसके साथ ही अधिग्रहण के बाद एसएमबीसी को यस बैंक का प्रवर्तक नहीं माना जाएगा.
यह डील भारतीय स्टेट बैंक की 13.19% हिस्सेदारी और एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की कुल 6.81% हिस्सेदारी खरीदकर पूरी की जाएगी.
यस बैंक और एसएमबीसी के बीच यह सौदा भारतीय बैंकिंग सेक्टर में विदेशी निवेश को लेकर एक अहम कदम माना जा रहा है.