तमिल फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता विशाल ने अपने 47वें जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री साई धनशिका से सगाई कर ली. यह खास अवसर शुक्रवार को एक निजी समारोह में मनाया गया, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.
विशाल और धनशिका ने मई 2025 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था. यह दोनों 29 अगस्त को शादी करने वाला थे, लेकिन नदीगर संगम भवन के अधूरे निर्माण काम के चलते शादी को फिलहाल टाल दिया गया है. विशाल, जो कि नदीगर संगम के महासचिव भी हैं, उन्होंने बताया कि वह शादी उसी समय करना चाहते हैं जब नया भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाए और उसका उद्घाटन हो. विशाल ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा कीं. जिन्हें उनके प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के साथियों से भरपूर प्यार मिला.
कब हुई थी इनकी प्रेम कहानी की शुरुवात
मई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, साई धनशिका ने विशाल के साथ अपने लंबे संबंध को लेकर कहा, “मैं उन्हें पिछले 15 सालों से जानती हूं. वो हमेशा मेरे साथ सम्मान से पेश आये हैं.जब मैं मुश्किल समय में थी तो वे खुद मेरे घर आए और मेरे लिए आवाज़ उठाई. अब तक किसी भी हीरो ने ऐसा नहीं किया. यह उनके स्वभाव की बहुत सुंदर बात थी.
उसी कार्यक्रम में, विशाल ने भी धनशिका के लिए अपने दिल की बात साझा की जिसमे विशाल ने कहा, “धनशिका एक बहुत अच्छी इंसान हैं. कहते हैं भगवान सबसे अच्छा अंत में देता है, और मुझे लगता है कि धनशिका को मेरे लिए बचाकर रखा गया था. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं. हम एक खुबसूरत और प्यार से भरी ज़िंदगी बिताने वाले हैं.”
जल्द आने वाली है विशाल और धनशिका की नई फिल्म
धनशिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “योगी दा” की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं. वहीं विशाल अपनी 35वीं फिल्म “मगुडम” की शूटिंग में बिज़ी हैं. जिसका निर्देशन रवि अरासु कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ दुशारा विजयन, योगी बाबू और अंजलि जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.