छठ और दीवाली से पहले रेलवे दे सकती है बिहारवासियों को बड़ी सौगात. लंबे समय से प्रतीक्षित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का सपना अब जल्द ही साकार होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे इस महीने के अंत तक देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को शुरू कर सकता है. इस ट्रेन को खास तौर पर लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें आराम, आधुनिक तकनीक और बेहतर रफ्तार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को एक नया अनुभव देने की कोशिश की गई है.
जल्द शुरू होगी ‘वंदे भारत स्लीपर’
गुजरात के भावनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन जल्द ही शुरू की जाएगी और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि अभी तक इसकी शुरुआत की कोई तय तारीख घोषित नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद है कि इस ट्रेन को दिवाली और छठ पूजा से पहले चलाने की योजना पर काम हो रहा है.
फीचर्स बनाएंगे सफर को आरामदायक
माना जा रहा कि वंदे भारत स्लीपर को दिल्ली से पटना, दरभंगा या सीतामढ़ी के बीच चलाया जा सकता है. इसके किराए को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन जैसे ही रूट कन्फर्म होगा, टिकट की कीमत भी तय कर दी जाएगी. इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने के लिए तैयार किया गया है और इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक सिस्टम जैसे मोबाइल चार्जिंग, रीडिंग लाइट, डिजिटल डिस्प्ले, सुरक्षा कैमरे, मॉड्यूलर टॉयलेट्स और दिव्यांग यात्रियों के लिए स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास एसी कोच में गर्म पानी के साथ शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जो लंबे सफर को बेहद आरामदायक बना देगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों को दी जाने वाली एक नई और आधुनिक सौगात होगी.