गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी नीति में किए गए 50% टैरिफ वृद्धि का असर साफ नजर आया. ओपनिंग के साथ ही बाजार में गिरावट का माहौल बना रहा. बीएसई का सेंसेक्स, जो 30 प्रमुख कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है. तेज गिरावट के साथ सेंसेक्स इंडेक्स 705 अंक टूटकर बंद हुआ. सिर्फ सेंसेक्स ही नहीं, निफ्टी ने भी पिछली क्लोजिंग के मुकाबले कमजोर शुरुआत की और करीब 211 अंक फिसलकर कारोबार क्लोज किया खासतौर पर आईटी और टेक सेक्टर की कंपनियों में गिरावट देखी गई. वहीं बैंकिंग स्टॉक्स में भी बड़ी बिकवाली दर्ज हुई. जिससे बाजार पर दबाव और बढ़ गया.
शुरुआत से ही बाजार में भारी गिरावट, इंडेक्स फिसले
27 अगस्त को भारत में ट्रंप सरकार द्वारा 25% टैरिफ लागू किया गया था. लेकिन उस दिन गणेश चतुर्थी के कारण भारतीय शेयर बाजार बंद रहा. गुरुवार को जब ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, तो सेंसेक्स और निफ्टी पर टैरिफ के प्रभाव का सीधा असर दिखा.
बीएसई का सेंसेक्स 80,754 अंकों पर खुला, लेकिन जल्दी ही इसमें गिरावट शुरू हो गई और यह 600 से भी अधिक अंक लुढ़क गया. हालांकि बीच में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और गिरावट 250 अंकों के करीब तक सीमित हो गई, लेकिन अंतिम कारोबारी घंटों में बाजार दोबारा फिसला और 705 अंकों की गिरावट के साथ 80,080.57 पर बंद हुआ.
एनएसई निफ्टी ने गुरुवार को 24,695.80 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की, लेकिन दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद यह कमजोरी के साथ बंद हुआ. इंडेक्स में कुल 211 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,500 पर आकर थमा. इससे पहले मंगलवार को भी निफ्टी कमजोर रहा था और 24,712 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी पर भी दबाव साफ दिखाई दिया और यह दिनभर लाल निशान में ही बना रहा.
ट्रंप के टैरिफ के बीच कुछ स्टॉक्स ने दिखाई मजबूती
बाजार में गिरावट का माहौल था. फिर भी कुछ स्टॉक्स ऐसे रहे जो अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव से अछूते नज़र आए. इनमें एशियन पेंट्स का शेयर लगभग 1.30% की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा. जबकि जोमैटो की पेरेंट कंपनी इंटरनल के शेयर में 1.10% की तेजी देखने को मिली.
इनके अलावा, ओल्टर्रा ग्रीन के शेयर में भी 2.90% की मजबूती दर्ज की गई. वहीं यूनी मिंडा और कल्याण ज्वेलर्स के स्टॉक्स में भी करीब 1% की बढ़त देखने को मिली.
इसके साथ ही आरवीएनएल और पेटीएम जैसे स्टॉक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि अधिकांश अन्य स्टॉक्स दबाव में नजर आए.