प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. उनके साथ मॉरिशस के प्रधानमंत्री भी रहेंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. पीएम मोदी के दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है. लखनऊ के आलमबाग स्थित उनके आवास पर बुधवार सुबह से ही पीजीआई पुलिस तैनात है और आवास के बाहर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
अजय राय ने किया था विरोध-प्रदर्शन का ऐलान
अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए पहले ही पीएम मोदी की यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था ‘बीजेपी वाले पागल हो गए हैं. हमारे नेता ने ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. मोदी जी इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने रायबरेली में हमारे नेता के खिलाफ प्रदर्शन किया और बेतुकी हरकतें कीं. कल हमारे पार्टी कार्यकर्ता इसके विरोध में काशी में प्रदर्शन करेंगे.’
पुलिस ने दिया सुरक्षा-व्यवस्था का हवाला
इस मामले में पुलिस ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की आशंका के चलते एहतियातन यह कदम उठाया है. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर यह ज़रूरी था.
वहीं कांग्रेस ने अजय राय के हाउस अरेस्ट का विरोध जताया है. पार्टी नेताओं का आरोप है कि सरकार विरोध की आवाज दबा रही है और यह लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि यह कदम सिर्फ सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है.
फिलहाल अजय राय अपने घर में ही हैं और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर भी प्रशासन की नज़र बनी हुई है. पीएम के वाराणसी दौरे को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.