सोशल मीडिया पर टिकटॉक से बैन हटने की खबरें आ रही हैं. पर क्या आप जानते हैं कि असल में टिकटॉक से बैन हटा है या नहीं? आइए इसके बारे में जानते हैं। आजकल लोग इंस्टाग्राम पर खूब रील बना रहे हैं. पर 4 साल पहले भारत में टिकटॉक ऐप भी बहुत मशहूर था. कोरोना महामारी के समय तक लोगों ने इस ऐप को खूब इंजॉय किया.
जून 2020 में लद्दाख के गलवान में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था. अब एक बार फिर सोशल मीडिया में भारत में टिकटॉक ऐप से बैन हटने की खबर छाई हुई हैं। लोग गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को तलाश रहे हैं। मगर हकीकत इससे अलग है। आइए उसके बारे में जानते हैं।
टिकटॉक को लेकर लोग क्यों हैं कंफ्यूज?
सोशल मीडिया पर ऐसे दावों की बाढ़ सी आ गई है. जिसमें कहा जा रहा है कि भारत सरकार ने टिकटॉक ऐप को भारत में अनब्लॉक कर दिया है. इसकी वजह से लोगों को उम्मीद जगी है कि वह एक बार फिर टिकटॉक पर वीडियो बना सकेंगे. जैसे ही यह खबर वायरल हुई, वैसे ही ऐप को लेकर सियासत भी शुरू हो गई. इसको लेकर अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. जिसकी वजह से लोग कंफ्यूज हैं.
टिकटॉक पर सरकार ने क्या बोला?
अब भारत सरकार ने स्थिति साफ कर दी है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘टिकटॉक’ पर से बैन हटाने का कोई आदेश नहीं जारी किया गया है. सरकारी सूत्रों की मानें तो ऐप से बैन हटाने की खबरें भ्रामक हैं. हालांकि कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने टिकटॉक ऐप की वेबसाइट को भी ओपन किया है. पर हम आपको स्पष्ट तौर पर बता दें कि अभी भी भारत में टिकटॉक ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं.
टिकटॉक भारत में क्यों किया गया था बैन?
चीन के साथ गलवान विवाद के बाद टिकटॉक सहित 59 ऐप को बैन कर दिया गया था। इसके लिए नेशनल सिक्योरिटी और डेटा गोपनीयता का हवाला दिया गया था. हालांकि उस समय ऐप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार था. इंटरनेट पर शॉर्ट वीडियो की बाढ़ सी आ गई थी. पर गलवान झड़प के बाद तस्वीर बदल गई. लोगों में चीन को लेकर बेहद गुस्सा था. जिसके बाद भारत सरकार ने चीन को कड़ा संदेश देने के लिए सोशल मीडिया ऐप पर प्रतिबंध लगाया था.
क्यों टिकटॉक की वापसी की अफवाह क्यों?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि भारत सरकार ने टिकटॉक ऐप को भारत में अभी अनब्लॉक नहीं किया है तो फिर सोशल मीडिया पर इस ऐप को अनब्लॉक किए जाने की अफवाह क्यों फैली? दरअसल, अमेरिका द्वारा 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत सरकार चीन से रणनीतिक रिश्ते बनाने की तरफ चल रही है. जल्द ही पीएम मोदी चीन के दौरे पर भी जाने वाले हैं. इसको देखकर लोगों को लग रहा है कि ऐसे में अब टिकटॉक से भी बैन हटाया जा सकता है. पर अब सरकार ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. जिसके बाद सब साफ हो गया है.