नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे, संजय दत्त और सुनील शेट्टी, मेहमान बनकर पहुंचे. शो में दोनों ने अपनी दोस्ती और फिल्मी सफर से जुड़े कई किस्से साझा किए. संजय दत्त ने इस मौके पर नए एक्टर्स को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि आजकल इंडस्ट्री में इनसिक्योरिटी ज्यादा है. उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि “पहले 40 साल टिक कर दिखाओ.”
नए एक्टर्स पर संजय दत्त का तंज
कपिल शर्मा ने जब पूछा कि अब मल्टीस्टारर फिल्में क्यों कम बनती हैं, तो संजय दत्त बोले, “अब एक्टर्स को एक-दूसरे से इनसिक्योरिटी होती है. मुझे दिलीप साहब, संजीव कुमार और शम्मी कपूर जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला और उनसे बहुत कुछ सीखा. अगर अन्ना (सुनील शेट्टी) मेरी लाइन्स बोल देते थे या मैं उनकी, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता था. क्योंकि हमारा मकसद फिल्म को अच्छा बनाना था.” उन्होंने कहा कि नए एक्टर्स एक हिट के बाद घमंड में आ जाते हैं, लेकिन असली सफलता वही है जब कोई चार दशक तक इंडस्ट्री में टिका रहे.
सुनील शेट्टी ने सुनाया अपना किस्सा
सुनील शेट्टी ने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म बलवान रिलीज होने के बाद लोगों ने उनका मजाक उड़ाया और उन्हें “वुडन एक्टर” कहा. किसी ने ताना मारा कि उन्हें एक्टिंग छोड़कर होटल चलाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने संजय दत्त, गोविंदा, सनी देओल और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सीखकर अपनी पहचान बनाई. उन्होंने कहा कि पहले कलाकार एक-दूसरे की खूब प्रशंसा करते थे, लेकिन आज के युवा वर्चुअल दुनिया से डरकर असुरक्षित महसूस करते हैं.
इस एपिसोड में दोनों सितारों ने अपनी दोस्ती की झलक दिखाई और इंडस्ट्री के सुनहरे दौर को याद किया. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इसके केवल तीन एपिसोड बाकी हैं.