दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री, हथियार, नक्शे और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी आगामी त्योहारों के दौरान दिल्ली एनसीआर में एक बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे.
दिल्ली पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को छापेमारी की थी. जिसमें दो आरोपियों को झारखंड की राजधानी रांची से पकड़ा गया, जबकि बाकी तीन को मुंबई, मध्य प्रदेश और दिल्ली एनसीआर से पकड़ में लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
क्या मिला आरोपियों के पास से?
दिल्ली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से जो सामान मिला है, उसमें विस्फोटक बनाने वाले रसायन जैसे हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर आदि, पिस्तौल, कारतूस और अन्य हथियार, दिल्ली के संवेदनशील इलाकों के नक्शे, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइस शामिल हैं.
साजिश का मकसद था आतंक फैलाना
अभी तक की जांच सामने आया है कि, गिरफ्तार आरोपियों का मकसद दिल्ली में दहशत फैलाना था. त्योहारों के मद्देनज़र बड़े सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाया जाना भी संभावित था. पुलिस को संदेह है कि इस मॉड्यूल का कनेक्शन किसी विदेशी आतंकी संगठन या कट्टरपंथी विचारधारा से प्रेरित नेटवर्क से हो सकता है.
रडार पर है पूरा माड्यूल?
स्पेशल सेल अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में दिल्ली पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फोरेंसिक और तकनीकी जांच के लिए बरामद सामग्री को प्रयोगशाला भेजा गया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. साथ ही, भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और निगरानी बढ़ा दी गई है.