वोट चोरी और बिहार SIR के मुद्दे पर गुरूवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया. लखनऊ में समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने जिला कार्यालय से मार्च निकालते हुए डीएम कार्यालय का घेराव किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. यह विरोध प्रदर्शन महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया.
वहीं दूसरी ओर हमीरपुर और बहराइच में भी सपा कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाज़ी की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि ‘चुनाव आयोग आज एफिडेविट की बात करता है, जबकि अखिलेश यादव ने 18 हज़ार एफिडेविट दो साल पहले ही आयोग को सौंप दिए थे, लेकिन आज तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. वे इस देश के संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे और लोकतंत्र के खिलाफ किसी भी साज़िश को सफल नहीं होने देंगे’.
हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग (ECI) के साथ दायर किए गए हलफनामों की प्रतियां मीडिया को साझा कीं. इन हलफनामों में वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने और अन्य गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है.
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुए चुनावों को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इन राज्यों में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है. इस मामले पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी निकाल रहे है. जिसके बाद से विपक्ष इस मुद्दे पर हमलावर है. जिसकी झलक गुरूवार को उत्तर प्रदेश में भी दिखी.