चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 292 रन बनाए. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 21 ओवर में 2 विकेट खोकर 39 रन बना चुकी थी. इस मैच में भारत के पास पिछले चार वर्षों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चली आ रही हार की श्रृंखला को तोड़ने का भी अवसर मिलेगा.
पहले वनडे में हार, अब जीत की तलाश
इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 सितंबर को इसी मैदान पर खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में भारत की फील्डिंग बेहद कमजोर रही थी, जहां खिलाड़ियों ने चार कैच छोड़े. यह हार टीम के आत्मविश्वास पर असर डाल सकती थी. लेकिन दूसरे मैच में खिलाड़ियों ने पहले से बेहतर तैयारी के साथ मैदान में कदम रखा है.
स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन
दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की. ओपनर स्मृति मंधाना ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए शतक पूरा किया, जो टीम के लिए एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला क्षण था. उनके इस प्रदर्शन से भारत की पारी को स्थिरता मिली और रन गति को मजबूती मिली.
फील्डिंग पर विशेष ध्यान, चोटिल खिलाड़ी लौटे
मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम ने लगभग 3 घंटे तक नेट प्रैक्टिस की. खासतौर पर फील्डिंग पर ध्यान दिया गया. क्योंकि पिछले मैच में चार आसान कैच छोड़ना हार का एक बड़ा कारण रहा. प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने साफ किया कि टीम पर पहले मैच की हार का कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा, कभी-कभी दिन अच्छा नहीं होता, लेकिन हम अब पूरी तैयारी के साथ मैदान में हैं. दीप्ति ने यह भी जानकारी दी कि टीम की तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह और अमनजोत कौर अब पूरी तरह फिट हैं और नेट प्रैक्टिस में हिस्सा ले रही हैं.