इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) ने हाल ही में यह घोषणा की कि राहुल द्रविड़ ने टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि द्रविड़ के साथ उनका संबंध बहुत अच्छा था. लेकिन इस सीजन में टीम के प्रदर्शन में उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिल पाई.
द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ सफर
राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में 46 मैच खेले थे और पिछले साल भी टीम के हेड कोच के रूप में कार्य किया था. हालांकि, आईपीएल 2025 में उनकी कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस सीजन में टीम ने 14 मैचों में से केवल 4 मैच ही जीतने में सफलता हासिल की और 9वें स्थान पर रही. इस प्रदर्शन से यह साफ हो गया कि टीम को सुधार की आवश्यकता थी.
आने वाली चुनौतियां
राहुल द्रविड़ के इस्तीफे के बाद राजस्थान रॉयल्स को अपनी टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए एक नया कोच नियुक्त करने की आवश्यकता पड़ेगी. अब द्रविड़ अपने भविष्य के लिए नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे. जबकि फ्रेंचाइजी को इस बदलाव के बाद अपनी रणनीति को फिर से तैयार करना होगा.
इस्तीफे की वजह
राहुल द्रविड़ के इस्तीफे की खबर ने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या इस इस्तीफे के पीछे टीम की नाराजगी है? आईपीएल 2025 के दौरान ऐसी खबरें सामने आईं थीं. कि राजस्थान रॉयल्स टीम के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा था. खबरें थीं कि कप्तान संजू सैमसन और टीम मैनेजमेंट के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो रही थी. हालांकि, राहुल द्रविड़ ने इन अफवाहों को सिरे से नकारते हुए उन खबरों को झूठा करार दिया था. इसके बावजूद, यह सवाल अब फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.