गाजियाबाद, मशहूर हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को रेप के पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेकिन गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने से केस में नया विवाद खड़ा हो गया है. पुलिस और परिवारवालों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. बता दें कि ये पूरा मामला साल 2020 का है. एक हरियाणवी एल्बम में काम करने वाली एक्ट्रेस ने उत्तर कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस का कहना है कि एल्बम की शूटिंग के दौरान उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण और रेप हुआ. साथ ही, आरोप है कि उत्तर कुमार ने गलत शब्दों का इस्तेमाल भी किया. पीड़िता ने काफी समय तक पुलिस से इंसाफ़ की गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर उसने लखनऊ में आत्महत्या करने की कोशिश भी की.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए उत्तर कुमार को अमरोहा के नीलाखेड़ी फार्म हाउस से गिरफ़्तार किया. गिरफ्तारी गुपचुप तरीके से रात में की गई थी. गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद उत्तर कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गाजियाबाद के कौशांबी अस्पताल में भर्ती कराया. यहीं से विवाद और शक की शुरुआत हुई.
परिवार का आरोप
उत्तर कुमार के परिजनों का कहना है कि उन्हें गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. और अचानक सुबह अस्पताल से कॉल आया. उनका ये भी दावा है कि उत्तर को कोई जहरीली चीज़ दी गई है और पुलिस कुछ छुपा रही है. परिजनों ने कहा कि घटना के बारे में हमें रात से कुछ बताया तक नहीं गया.
पुलिस का बयान
वायरल वीडियो और अफवाहों के बीच एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने सफाई दी है. उनका कहना है कि गिरफ्तारी के तुरंत बाद उत्तर कुमार ने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी. उन्हें उसी समय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत अब स्थिर और सुरक्षित है. मेडिकल प्रक्रिया के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभिषेक ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें उनकी तबियत पहले से ही ख़राब थी. और इस वक्त उत्तर कुमार अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है.