पंजाब में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भारी जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी सीमा से सटे इलाकों में देखने को मिल रही है, जहां रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है.
पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के कारण पंजाब के हजारों लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हुए हैं. जालंधर और कपूरथला जैसे कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं.
इस आपदा में प्रदेश की खेती भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश की करीब तीन लाख एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब चुकी है, जिससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

1000 से अधिक गांव बुरी तरह प्रभावित
पंजाब सरकार के आंकड़ो के मुताबिक 1 अगस्त से लेकर 1 सितम्बर तक पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर , जालंधर और कपूरथला सहित 12 जिले के 1000 से अधिक गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं.
इस आपदा में 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं रेस्क्यू अभियान में अभी तक 15 हजार से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है.
बहरहाल मौसम विभाग ने आज भी नौ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और चिंताजनक हो चुकी है.