मुंबई से टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेत्री और स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रिया मराठे का 31 अगस्त 2025 को कैंसर से जंग हारने के बाद निधन हो गया. मात्र 38 वर्ष की उम्र में उनका जाना इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के लिए गहरा सदमा है.
करियर की शुरुआत और सफर
प्रिया मराठे ने अपने करियर में कई हिंदी और मराठी धारावाहिकों में शानदार अभिनय किया. लेकिन उन्हें असली पहचान ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली. उनकी सादगी और दमदार अभिनय ने उन्हें दर्शकों के बीच खास जगह दिलाई.
प्रिया का जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. मराठी धारावाहिक ‘या सुखानो या’ से उन्हें पहला बड़ा ब्रेक मिला. इसके बाद वह ‘चार दिवस सासूचे’ समेत कई मराठी सीरियल्स में नज़र आईं और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
कॉमेडी में भी कमाल
सिर्फ नाटकीय भूमिकाओं तक सीमित न रहते हुए प्रिया ने स्टैंड-अप कॉमेडी में भी अपनी पहचान बनाई. महिलाओं में गिनी-चुनी स्टैंड-अप कॉमेडियन्स में से एक होने के नाते उन्होंने इस क्षेत्र में भी अपनी अलग छाप छोड़ी.
टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
उनके निधन की खबर से टीवी और मराठी इंडस्ट्री में गहरा शोक है. सह-कलाकारों, दोस्तों और फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. हर किसी ने उनकी सादगी, मुस्कान और प्रतिभा को याद किया. वह सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार ही नहीं, बल्कि एक नेकदिल इंसान भी थीं.
प्रिया मराठे का जाना टीवी और मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्हें हमेशा उनके अभिनय, उनकी सादगी और उनके खुशमिजाज अंदाज़ के लिए याद किया जाएगा.