इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है ‘परम सुंदरी’ जिसमें जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आई है. तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘नॉर्थ मीट्स साउथ लव’ स्टोरी के साथ रोमांस और कॉमेडी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती है. पहले ही दिन से दर्शकों का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है.
फिल्म की खास बात यह है कि जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री बेहद दिलचस्प और नेचुरल लग रही है. प्रमोशन के दौरान दोनों की जोड़ी को दर्शकों और फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा फिल्म के गाने भी काफी फेमस हुए हैं. खासकर सोनू निगम का गाया ‘परदेसीया’ और श्रेया घोषाल और अदनान सामी का गाया गया ‘भीगी साड़ी’ गाना दर्शकों के बीच हिट हो गया है.
बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दौड़ रही है ‘परम सुंदरी’
फिल्म को शुरू से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स ने इसे मनोरंजक बताया है और फिल्म की सफलता में जान्हवी सिद्धार्थ की जोड़ी को अहम वजह माना जा रहा है. ‘परम सुंदरी’ ने दर्शकों को एक हल्की-फुल्की, रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर फिल्म का अनुभव दिया है.
क्या है ‘परम सुन्दरी’ का प्लाट?
‘परम सुंदरी’ एक ऐसी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जो उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों को एक साथ जोड़ते हुए एक अनोखी प्रेम कहानी प्रस्तुत करती है. फिल्म की कहानी एक उत्तर भारतीय लड़के और एक दक्षिण भारतीय लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग-अलग पारिवारिक और संस्कृति से जुड़े होते हैं, लेकिन फिर भी उनके बीच प्यार पनपता है.
जिस तरह से दर्शकों का प्यार मिल रहा है उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ‘परम सुंदरी’ अभी बॉक्स ऑफिस पर और कलेक्शन करेगी.