पिछले हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक ने एक बड़ी खबर शेयर की। कंपनी को ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की PLI (प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव) स्कीम के तहत सर्टिफिकेशन मिल गया है. यह सर्टिफिकेशन इसकी Gen 3 S1 स्कूटर रेंज के सभी सात मॉडलों को कवर करता है. खास बात यह है कि यही मॉडल कंपनी की आधे से ज्यादा बिक्री में योगदान करते हैं. अब Gen 2 और Gen 3 दोनों लाइनअप PLI-प्रमाणित हो चुके हैं.
इस कदम से ओला को 2028 तक बिक्री मूल्य के आधार पर 13% से 18% तक का इंसेंटिव मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इससे लागत ढांचा सुधरेगा, मार्जिन बढ़ेंगे और EBITDA पॉज़िटिविटी की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.
Gen 3 रेंज में शामिल हैं – S1 Pro 3 kWh, S1 Pro 4 kWh, S1 Pro+ 4 kWh, S1 X 2 kWh, S1 X 3 kWh, S1 X 4 kWh और S1 X+ 4 kWh. उम्मीद है कि Q2 FY26 से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.
इसी बीच कंपनी ने अपने वार्षिक ‘संकल्प’ इवेंट में नए मॉडल्स पेश किए – S1 Pro Sport, S1 Pro+ और Roadster X+। इनकी शुरुआती कीमत ₹1.49 लाख से ₹1.89 लाख तक रखी गई है. डिलीवरी जनवरी 2026 और इस साल नवरात्रि से शुरू होगी.
हालांकि जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा और नेट लॉस बढ़कर ₹428 करोड़ तक पहुंच गया, वहीं राजस्व आधा होकर ₹828 करोड़ रह गया.
लेकिन शेयर मार्केट में तस्वीर कुछ और रही। सोमवार के सेशन में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 11.45% की जबरदस्त छलांग लगी और कीमत बढ़कर ₹60.24 पर पहुंच गई. सिर्फ पांच ट्रेडिंग सेशन्स में स्टॉक करीब 20% चढ़ चुका है. साफ है कि PLI सर्टिफिकेशन की खबर ने निवेशकों का भरोसा और उत्साह दोनों बढ़ा दिया है.