भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को बाज़ार खुलते ही आईटी शेयरों (IT Shares) पर दबाव देखने को मिला. लगातार दो दिनों की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली (Profit Booking) की और निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT Index) करीब 1% टूटकर सेक्टोरल लूजर्स में शामिल हो गया.
आईटी शेयरों का हाल
आज सुबह तक निफ्टी आईटी इंडेक्स के 10 में से 9 शेयर लाल निशान में थे.
- Persistent Systems 2% गिरकर ₹5,326 पर बंद हुआ.
- Infosys Share Price 1.38% टूटा क्योंकि कंपनी का बोर्ड आज शेयर बायबैक (Infosys Buyback) प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. यह तीन साल बाद पहला बायबैक होगा.
- LTIMindtree 1.66% गिरा.
- Wipro, HCL Tech, Tech Mahindra और Mphasis भी 1.3% तक टूटे.
- TCS Share Price अकेला शेयर रहा जो 0.14% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.
पिछले दो दिनों की तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed Rate Cut) की उम्मीदों और अमेरिका-भारत के बीच व्यापार वार्ता से आई थी. लेकिन अब निवेशकों की नजर अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (US CPI Data) पर है, जो आज जारी होगा.
अन्य सेक्टर्स और बाजार की स्थिति
तेल और गैस (Oil & Gas) तथा मीडिया इंडेक्स में 1% की बढ़त देखने को मिली, जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहे.
- टॉप गेनर्स: NTPC, ONGC, SBI, Shriram Finance, Jio Financial
- टॉप लूजर्स: Dr Reddy’s Labs, SBI Life Insurance, Tech Mahindra, Apollo Hospitals, Hero MotoCorp
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में हल्की तेजी देखने को मिली, जो बैंकिंग सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत है.