लखनऊ के हजरतगंज इलाके की मल्टी लेवल पार्किंग में मंगलवार को हुई एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. यहां खड़ी एक बिना नंबर प्लेट की काली रंग की थार गाड़ी से पुलिस ने करीब 20 किलो मांस बरामद किया. शुरुआती आशंका है कि यह मांस गोमांस हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच के बाद ही होगी. गाड़ी के मालिक मोहम्मद वासिफ को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस की सतर्कता से खुला राज
पुलिस टीम पार्किंग में नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर बिना नंबर प्लेट वाली संदिग्ध थार गाड़ी पर पड़ी. गाड़ी की तलाशी में पुलिस को कई कैरी बैग मिले, जिनमें भारी मात्रा में मांस भरा हुआ था. पूछताछ में मालिक मोहम्मद वासिफ ने मांस और गाड़ी पर अपना स्वामित्व स्वीकार कर लिया. चौकी प्रभारी शिवानी सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वासिफ को हिरासत में लिया और बरामद मांस को जब्त कर लिया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने वासिफ के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि इसकी पुष्टि हो सके. गाड़ी को थाने में खड़ा कर दिया गया है और सप्लाई नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मांस को कहीं सप्लाई करने की फिराक में था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया. इस घटना ने हजरतगंज इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.