बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार बंद को गुजराती बनाम बिहारी करते हुए ऐसा बयान दिया जिससे बिहार की सियासत में नई बहस शुरू हो गई.
पीएम मोदी को गाली दिए जाने के विरोध में एनडीए द्वारा गुरूवार को बुलाए गए बंद में का विरोध करते हुए लालू प्रसाद ने कहा ‘गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में ना लें’. सोशल साइट एक्स पर लिखते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि ‘क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में ना लें. यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे मवाली समानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं? क्या यह उचित है?’
दरअसल पीएम मोदी को गाली दिए जाने के विरोध में एनडीए ने आज बिहार बंद बुलाया था. इस दौरान कभी जगह से मारपीट की तस्वीर सामने आई. नालंदा में एक गर्भवती महिला के एंबुलेंस को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोक लिया था. हालांकि बाद में जाने दिया गया. इसी तरह की खबरों को लेकर लालू प्रसाद ने एक्स पर बीजेपी पर निशाना साधा.