बॉलीवुड न्यूज़: कटरीना कैफ और विकी कौशल इन दिनों सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं कि यह स्टार कपल जल्द ही अपने घर में नए मेहमान का स्वागत कर सकता है. हालांकि, अब तक न तो कटरीना और न ही विकी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है.
फैंस की उत्सुकता बढ़ाने वाली बात यह है कि हाल ही में कटरीना कैफ को लाइमलाइट से दूरी बनाते और ढीले-ढाले कपड़ों में देखा गया है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की खबरें और भी जोर पकड़ रही हैं.
इंटरनल सोर्सेज का दावा है कि कटरीना जल्द ही मां बन सकती है. वहीं, विकी कौशल ने अपनी फिल्म बैडन्यूज़ के प्रोमो पर एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा था—“अभी तो बैड न्यूज़ एंजॉय करो, जब गुड न्यूज़ होगी तो जरूर बताएंगे.” इस बयान ने फैंस की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है.
अगर ये खबरें सच साबित होती हैं तो बॉलीवुड की यह पॉपुलर जोड़ी जल्द ही पैरेंटहुड जॉइन कर सकती है. कहा जा रहा है कि कटरीना कैफ प्रेग्नेंसी के बाद वर्किंग मॉम की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन फिलहाल वे अपनी निजी जिंदगी पर ध्यान देना चाहती हैं.
फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब यह राज़ खुद कपल की ओर से कंफर्म होगा. क्या यह सिर्फ अफवाह है या सच? इसका जवाब आने वाले समय में मिल ही जाएगा.