मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन के बाद उनकी करीब 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मामला अब अदालत तक पहुंच चुका है और इसमें संजय की पत्नी प्रिया कपूर, सास और अब करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और कियान कानूनी लड़ाई में उतर आए हैं.
दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में बच्चों ने आरोप लगाया है कि 21 मार्च 2025 को बताई जा रही संजय कपूर की वसीयत जाली और फर्जी है. उनका कहना है कि वे अपने पिता की कानूनी वारिस हैं और उन्हें उनकी निजी संपत्ति और सामान पर बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए.
बच्चों ने प्रिया कपूर पर लगाए गंभीर आरोप
समायरा और कियान का दावा है कि प्रिया कपूर ने कई अहम दस्तावेज़ जानबूझकर छिपाए और संपत्ति को हड़पने की कोशिश की. आरोप है कि उन्होंने बच्चों को किसी भी कानूनी प्रक्रिया की जानकारी नहीं दी और वसीयत से जुड़ी फाइलें साझा करने से भी इनकार कर दिया.
याचिका में कहा गया कि संजय कपूर की मौत के करीब सात हफ्तों तक प्रिया और करिश्मा कपूर दोनों यही कहती रहीं कि संजय ने कोई वसीयत नहीं बनाई थी और उनकी संपत्ति पहले से ही आर.के. फैमिली ट्रस्ट में ट्रांसफर हो चुकी है. लेकिन अचानक सात सप्ताह बाद एक वसीयत पेश की गई, जिसे “असली दस्तावेज़” बताया गया.
बच्चों ने यह भी कहा कि भले ही माता-पिता का तलाक हो चुका था, लेकिन संजय कपूर ने कभी उनसे रिश्ते नहीं तोड़े और हमेशा उन्हें प्यार व देखभाल दी. ऐसे में उनका वसीयत से पूरी तरह गायब होना बेहद संदिग्ध है.
अब कोर्ट इस हाई-प्रोफाइल संपत्ति विवाद पर सुनवाई करेगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.