मुंबई। साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री काजल अग्रवाल हाल ही में एक चौंकाने वाली और भ्रामक अफवाह का शिकार बनीं. सोशल मीडिया पर तेज़ी से यह खबर फैल गई कि काजल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. अफवाह ने इतनी तेजी से तूल पकड़ा कि उनके फैंस और शुभचिंतक घबराहट में आ गए. हालात बिगड़ते देख काजल अग्रवाल को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी.
अभिनेत्री ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और ‘X’ (ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए इन खबरों को पूरी तरह निराधार बताया. काजल ने लिखा—“मैंने कुछ बेहद अजीब और आधारहीन खबरें देखी हैं कि मैं किसी हादसे का शिकार हुई हूं और अब इस दुनिया में नहीं हूं. सच कहूं तो यह पढ़कर मुझे हंसी आ गई. इन बातों में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है. ईश्वर की कृपा से मैं एकदम ठीक हूं और अपने काम में व्यस्त हूं. मेरा सभी से निवेदन है कि ऐसी फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और इन्हें आगे न बढ़ाएं.”
काजल की इस सफाई से उनके फैंस को बड़ी राहत मिली है.
काजल अग्रवाल की आने वाली फ़िल्में
अब दर्शक काजल की अगली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म इंडियन 3 में नज़र आएंगी. इसके अलावा, काजल का नाम नीतेश तिवारी की रामायण फिल्म में भी जोड़ा जा रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभा सकती हैं.