
साल 2023 से शुरू हुए गजा इजरायल के संघर्ष का नया अध्याय इजरायल ने गजा सिटी पर कब्जा करने से शुरू किया. 20-21 अगस्त से गजा पर पर कब्जा करने और उसे नियंत्रित करने की अपनी योजनाओं पर इजरायल ने तीव्र गति से कार्य करना शुरू कर दिया है. इसके पहले चरण की शुरूआत IDF के गजा सिटी के बाहरी इलाके में सैन्य कार्रवाई से शुरू हुई. अपनी योजना को अमल में लाने के लिए IDF ने करीब 60 हजार रिजर्व सैनिकों को बुलाने की तैयारी भी कर रखी है. IDF ने बकायदा इसकी पुष्टि भी कर दी है.
हाल ही में हमास ने 2 महीने के युद्धविराम को समर्थन दे दिया था, जिसमें बचे हुए बंधकों की रिहाई भी शामिल थी, लेकिन इज़रायल पूरी बंधकों की एक बार में रिहाई की मांग पर अड़ा रहा. इजरायल के इस कदम से गाजा में मानवीय संकट और बड़े पैमाने पर विस्थापन होने का खतरा है. इसे लेकर दुनिया भर के कई देश और संगठन अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.
हमास ने इजरायल के इस कदम को बेकसूर नागिरकों के खिलाफ युद्ध बताया है. तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी योजना पूरे गजा पट्टी पर कब्जा करने की है. 2023 से जारी युद्ध को पूरी तरह समाप्त करने की इजरायली योजना के अनुसार हमास का खात्मा करना, सभी बंधकों की वापसी, गजा पट्टी के सान्य गतिविधियों को समाप्त करना, गजा पर इजरायल का नियंत्रण और एक वैकल्पिक प्रशासन स्थापित करना है. इजरायल के दावे के अनुसार वो इसे कुछ अरब देशों को सैंपना चाहता है लेकिन किस देश को ये अभी साफ नहीं है.
हालांकि इजरायल के इस कदम की दुनिया भर में निंदा हो रही है. ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई यूरोपीय देश इजरायल के कदम को हिंसक बता चुके हैं. 2023 से जुलाई 2025 तक इजरायली हमले में करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें लगभग 31% बच्चे शामिल हैं. ये हाल के दिनों में हुई सबसे बड़ी मानवीय क्षति है.