रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शनिवार को ओडिशा के तट पर दोपहर करीब 12:30 बजे देश की नई सुरक्षा क्षमता इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. DRDO की यह उपलब्धि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
क्या है इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) ?
IADWS स्वदेशी तकनीकों से बनी एक बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है, जो तेजी से क्विक रिस्पाँस देती है और दुश्मन के हवाई हमलों को रोकने में सक्षम है.
IADWS छोटी दूरी की मिसाइल प्रणाली है, जो छोटी दूरी के खतरों को नष्ट करने के लिए बनाई गई है.
यह एक अत्याधुनिक हाई पावर लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन, जो शत्रु के हवाई हमलों को प्रभावशाली रूप से बेअसर करने में सक्षम है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
ऑफिशियलों का कहना है कि यह आधुनिक रक्षा प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमानों, ड्रोन और क्रूज़ मिसाइलों जैसे हवाई ख़तरों से देश को सुरक्षित रखने के लिए तैयार की गई है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की इस सफलता पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि ‘मैं डीआरडीओ, भारतीय सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को आईएडीडब्ल्यूएस (IADWS) के सफल विकास पर बधाई देता हूँ. यह यूनिक परीक्षण हमारे देश की बहु-स्तरीय वायु रक्षा की क्षमता को साबित करता है और महत्वपूर्ण स्थलों की दुश्मन के हवाई ख़तरों से सुरक्षा को और मज़बूत बनाएगा.’

IADWS का सफल परीक्षण न सिर्फ भारत की तकनीकी क्षमता का प्रमाण है, बल्कि यह संदेश भी है कि अब आसमान में भी दुश्मनों के लिए कोई जगह सुरक्षित नहीं बची