पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह फिल्म अब भारत में रिलीज नहीं होगी. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट पर साफ कर दिया है कि फिल्म की भारत में रिलीज की सभी खबरें पूरी तरह फर्जी और भ्रामक हैं.
दरअसल, 22 अप्रैल को पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में घिरी हुई थी. शुरुआत में इसे 9 मई को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन जनता के गुस्से और राजनीतिक दबाव की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई. इसके बाद 12 सितंबर को फिल्म की वर्ल्डवाइड रिलीज हुई, मगर भारत को इसमें शामिल नहीं किया गया.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह फिल्म 26 सितंबर को भारत में रिलीज होगी, लेकिन PIB ने ऐसे सभी दावों को खारिज कर दिया. PIB ने उन मीडिया रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि इस तरह की खबरों का कोई आधार नहीं है.
FWICE ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाया बैन
फिल्म को लेकर विवाद तब और बढ़ गया जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने का ऐलान दोहराया. FWICE ने कहा था कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अब किसी भी पाकिस्तानी एक्टर, सिंगर या टेक्नीशियन के साथ काम नहीं किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर गुस्सा और विरोध
इस फिल्म का संगीत Saregama के पास था, लेकिन विवाद के चलते ‘अबीर गुलाल’ के सभी गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं.
पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज के खिलाफ माहौल बन गया था. कई संगठनों और आम लोगों ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया. यही कारण रहा कि फिल्म को भारत में स्क्रीन तक पहुंचने का मौका ही नहीं मिला.