नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद पर किन्नरों के एक गुट ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि यह हमला अचानक घात लगाकर किया गया. हालांकि सूत्रों के अनुसार, रशीद को केवल मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. गौरतलब है कि इंजीनियर रशीद 2019 से टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस घटना पर तिहाड़ प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
AIP ने की हमले की निंदा
आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. पार्टी का कहना है कि सांसद रशीद ने अपने वकील जावेद हब्बी को जेल मुलाकात के दौरान हमले की जानकारी दी. वकील ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन कश्मीरी कैदियों को प्रताड़ित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता है. उनका कहना है कि जानबूझकर किन्नरों को रशीद के साथ बैरक में रखा गया और उन्हें हमला करने के लिए भड़काया गया.
वकील ने दावा किया कि रशीद पर पुरुष किन्नरों के एक गुट ने अचानक हमला किया. उन्हें धक्का देकर गेट की ओर फेंका गया था. रशीद का कहना है कि अगर यह वार सीधे लगता तो गंभीर खतरा हो सकता था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी कश्मीरी कैदियों अयूब पठान, बिलाल मीर और अमीर गोजरी पर ऐसे हमले कराए गए हैं.
बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में इंजीनियर रशीद ने बारामूला सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन को हराकर लगभग दो लाख वोटों से जीत हासिल की थी.