रायबरेली: इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय रायबरेली के गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योति आर्या को 08 सितंबर 2025 को सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा और द इंडियन सोसाइटी ऑफ जेनेटिक बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में नैशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
डॉ. आर्या को यह पुरस्कार खाद्य एवं पोषण विज्ञान में उनके अभिनव शोध कार्य और समाजहित में दिए गए योगदान के लिए मिला. उनके शोध ने पोषण विज्ञान के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं. इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रो. आशुरानी ने कहा कि यह सम्मान उनके समर्पण और नवाचार का प्रतीक है.
डॉ. आर्या पहले भी यंग साइंटिस्ट अवार्ड, अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार और स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं. उनके 20 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और उन्होंने कर्मयोगी पोर्टल से 120 प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं.
हमीरपुर जिले की मूल निवासी डॉ. आर्या वर्तमान में रायबरेली और फतेहपुर दोनों जगह सेवाएं दे रही हैं.