उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी. सदर कोतवाली क्षेत्र के कसया रोड स्थित रघवापुर वार्ड नंबर एक में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया.
चोरों ने काट डाले सीसीटीवी कैमरे के तार
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 8 बजे जब परिवार के सदस्य नीचे भोजन कर रहे थे, तभी चोर छत के रास्ते मकान की पहली मंजिल तक पहुंच गए. शातिर चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखी लगभग 15 लाख रुपए की ज्वेलरी और नगद तीन लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं, घटना से पहले चोरों ने बड़ी चालाकी से सीसीटीवी कैमरे की वायर काट दी, ताकि उनकी हरकत कैमरे में कैद न हो सके.
बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि घटना बेहद तेजी से हुई और जब तक परिवार को कुछ समझ आता, चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो चुके थे. इस वारदात के बाद से घर के सदस्य दहशत में हैं.
फिलहाल सूचना मिलने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.